क्यों आ रहे हो
मुझे क्यों आजमाने आ रहे हो,बताओं क्या जताने आ रहे हो,
तुम्हीं ने मुझको ठुकराया था एक दिन,
तो फिर क्यों अब मुझे वापिस मनाने आ रहे हो,
क्यों पिंजरें में रखा था तुमने अब तक कैद करके,
क्यों पिंजरें से मुझे अब तुम छुड़ानें आ रहे हो,
गिराया था मुझे तुमने कभी नीचा दिखाकर,
तो फिर क्यों आज तुम ऊँचा उठाने आ रहे हो,
तुम्हीं ने था रुलाया मुझको पहले जख़्म देकर,
तो अब क्यों जख़्म में मरहम लगाने आ रहे हो,
तुम्हीं ने तो कहा था तुम न कोई काम के हो,
तो फिर क्यों आज मेरी उपलब्धियाँ गिनानें आ रहे हो,
मैं मतलब से नहीं मिलता न मतलब से मेरा रिश्ता,
तुम्हीं थे मतलबी जो हाथ मुझसे फिर मिलाने आ रहे हो,
-©शिवांकित तिवारी "शिवा"
युवा कवि एवं लेखक
सतना (म.प्र.)
No comments:
Post a Comment