कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

सरस्वती वंदना

विधा – गीत

शीर्षक– ‘सरस्वती वंदना’

“दया कर ज्ञान की देवी , हमें भी ज्ञान दे दे मां ।

हमारी लेखनी को मां ,कलमबद्ध  कर देना
लिखे हम ज्ञान की वाणी,ऐसा शब्द भर देना।

दया कर ज्ञान की देवी , हमें भी ज्ञान दे देना।

हमारी वाणी में मां, मधुरता का स्वर देना
बने हम भी महात्मा बुद्ध,यह उपदेश दे देना।

दया कर ज्ञान की देवी , हमें भी ज्ञान दे देना।

बने हम भी यशस्वी औ,सृजन सरिता की धारा सी
करें हम विश्व को जगमग, ऐसी ज्योति दे देना।

दया कर ज्ञान की देवी , हमें भी ज्ञान दे देना ।।”

लेखिका – रेशमा त्रिपाठी 
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

No comments:

Post a Comment