कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

पर्यावरण को बचाये


पर्यावरण को बचाये

कदम से कदम मिलते चलो।
देश के पर्यावरण को बचाते चलो।
राह में जो भी मिले लोग।
उन्हें पर्यावरण के बारे में बताते चलो।
कदम से कदम........।।

अभी न बचाओगे, पर्यवरण को तो।
बहुत देर फिर हो जाएगी।
दिल से वृक्षारोपण करने का,
जज्बा तुम जगाओ।
इससे ही हरयाली आएगी,
वातावरण हो जाएगा ठंडा।
कदम से कदम मिलते चलो..…..।।

जो भी करे भारत माँ से  प्यार।
उसे वृक्षारोपण खुद और लोगो को लगाने हेतु प्रेरीत करना ।
इस संदेह को सबके दिलों में बैठते चलो ।
देश का पर्यावरण.......।।

जैसे घर के बच्चों को पालो,
इसको भी साथ में पालो।
ये वो फल है, 
जो आगे चल कर देंगे, तुम्हारे बच्चो को बहुत ठंडक।
इसलिए संजय कहता तुम सब से, इसको दिल से अपनाते चलो।
देश के पर्यावरण को ....।।
कदम से कदम मिलाकर ....।।

संजय जैन (मुम्बई)

No comments:

Post a Comment