कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

जनता की आवाज'

शीर्षक –‘ जनता की आवाज'

“चाहती नहीं हैं यह जनता
मिलें सांसदों को पेंशन ।
मंत्री, सांसद होते एक बार
और पेंशन लेते सौं सौं साल 
जो की गलत बात है ,गलत बात हैं।
नहीं चाहती हैं यह जनता।

वेतन भोगी वह बनते हैं
निःशुल्क सेवा वह लेते हैं 
राशन ,बिजली ,फोन और पानी
आदि सेवाओं पर मौज उड़ाते 
जो गलत बात हैं ,गलत बात हैं
नहीं चाहती हैं यह जनता।

अपराध किए और बन गए नेता
ओ अपराधी को शरण हैं देते
राज्य सम्हालेगें सुरक्षित कैसें
जो स्वयं सुरक्षा में चलते हैं ।
जो गलत बात हैं,गलत बात हैं
नहीं चाहती हैं यह जनता।

कल तक जो अनपढ़ और अज्ञानी थे
वो सब आज बनें हैं नेता 
और उनसे सही तरीके से बात करो तो
  जीना दुर्भर कर देते हैं 
ये शोषण जनता का करते
स्वयं मौज में जीते हैं 
जो गलत बात हैं, गलत बात हैं
नहीं चाहती हैं यह जनता।"

रेशमा त्रिपाठी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

No comments:

Post a Comment