कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

पैगाम- ए- आज़ादी

पैगाम- ए- आज़ादी

आज़ादी के महीने मे,
एक पैगाम प्यार का फैलाया जाए,
मिट जाये सब नफरते,
मौसम फिर बहार का लाया जाए।
कश्मीर से कन्याकुमारी,
एक स्वर मे जयहिन्द बोलकर फिर।
अखण्डभारत के गौरव,
तिरंगे का सम्मान बढ़ाया जाये।
वीर सुभाष,भगत,आज़ाद,
आओं सबका जयगान सुनाया जाये।

आज़ादी के महीने मे,
एक पैगाम प्यार का फैलाया जाये,

पाक बिगड़ा भाई अपना,
उसे हिन्दुस्तान मे मिलाया जाये।
आओं जोर लगाके बोले,
लाहौर मे भी तिरंगा फहराया जाये।
लोकतंत्र के राजाओं मेरे,
सत्ता के मद मे इतना न अंन्धे हो,
ईददिवाली जो साथ मानाते,
उनमे अब न बैरभाव बढ़ाया जाये।
आजादी के महीने मे,
एक प्यार का पैगाम फैलाया जाये।

प्रेषक एवं रचनाकार
अनुपम अनूप"भारत"
रीवा(मध्यप्रदेश)

No comments:

Post a Comment