कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

हमारा हिंदुस्तान

*हमारा हिंदुस्तान*


है प्यार बहुत देश हमारा हिन्दुतान।
है संस्कृति इसकी सबसे निराली है।
कितनी जाती धर्म के,
लोग रहते यहाँ पर।
सब को स्वत्रंता पूरी है,
अपने संविधान के अनुसार।।
कितना प्यार देश है हमारा हिंदुस्तान।
इसकी रक्षा करनी है आगे तुम सबको।।

कितने बलिदानों के बाद मिली है आज़ादी।
कितने वीर जवानों को हमने खो दिया।
गांधी सुभाष और भगत सिंह चढ़े इसकी बलि।
चंद्रशेखर और मंगल पांडेय हो गए शाहिद।
तब जाके हमको ये मिली है आज़ादी ।।
अब देखो नेताओ का ये नया हथकंडा,
आपास में बाट रहे अपने ही देश को ।।

इससे उन शहीदों कैसे मिलेगा सकून।
जिन्होंने आज़ादी के लिए गमा दिया प्राण।
क्या उन सभी कुर्बानियां व्यर्थ जाएगी।
फिर से देश क्या गुलाम बन जायेगा।
यदि ऐसा अब हुआ तो सब खत्म हो जाएगा ।
भारत फिर से गुलाम बन जायेगा।
इसका सारा दोष देश के नेताओ को जाएगा।।
कितना प्यार देश है हमारा हिंदुस्तान ।
इसकी रक्षा करनी है आगे तुम सब को।।

संजय जैन (मुम्बई)
12/08/2019

No comments:

Post a Comment