कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

मोहब्बत का संदेश

मोहब्बत का संदेश


मोहब्बत का एक संदेश,
तुम्हे हम भेज रहे है।
लगाकर दिल से तुम,
इसे रख लेना अपने पास।
फिर भी याद आये तो,
बुला लेना दिल से तुम।
मैं आ जाऊंगा तुम्हारे पास,
बस सच्चे मन से बुलाना तुम।।

बहुत गहरी होती है, मोहब्बत की दोस्ती।
जिसमे दिल और दिमाग
उलझे रहते है हर दम।
बनाने का वो सोचते है,
बड़ी ही एक आशियाना।
जिनमे रह सके वो,
बड़ी मोहब्बत से हर पल।।

देखना आईना बड़े ही प्यार से तुम।
खुद दिख जाओगी
काली से फूल बनते हुए।
फिर तुम्हे याद आएगी मेरी।
तब मैं खुद आऊंगा तुझे लेने।।

ये तो तेरी नजरो का ही खेल है।
जो हमे जैसे को तुमने चाहा।
न देखते तुम मुझको,
कुछ उस तरह से।
और न झांकते मेरे दिल के अंदर तुम,
तो कैसे मिलते हम और तुम।।

संजय जैन (मुम्बई)
10/08/2019

No comments:

Post a Comment