कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कहाँ जाओगे

कहाँ जाओगे

=========

लूटकर मेरा दिल,
तुम कहाँ जाओगे।
पीने के बाद तुम,
वापिस आ जाओगे।
तेरा दिल अब कही,
लग सकता नहीं।
मैं तेरा हम सफर,
तू मेरी दिलरुबा।।

है जरूरत बहुत,
दोनों को यहां पर।
बस अब आगे तुम,
प्यार से कुछ कहो।
जिससे दोनों के दिल,
एक हो जायेंगे।
तुम हमें चाहो,
हम तुम्हें चाहेंगे।।

प्यार का एक नया,
 आशियाना बने ।
जिसमें हम और तुम,
प्यार से रह सके।
हैं जमाना बुरा,
चलना तुम संभलकर।
लोगो की नीयत पर,
अब नही इतवार।

संजय जैन (मुम्बई)
11/08/2019

No comments:

Post a Comment