कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

राह दिखाता है

*राह दिखाता है*

विधा :  गीत

मुझे राह दिख,
लाने वाले मेरे मन।
कभी राह खुद तुम,
यूही न भटकना।
मुझे राह....…...।

मोहब्बत में जीते, 
मोहब्बत से रहते ।
मोहब्बत हम सब,
जन से है करते।
स्नेह प्यार की दुनियां,
हम हैं बसाते।
मुझे राह........।।

न भेद हम करते,
जाती और धर्म में।
न भेद करते,
ऊंच और नीच में।
में रखता हूँ समान भाव, 
अपने दिल में।
मुझे राह..........।।

हमे अपनी संस्कृति,
को है बचना ।
दिलो में लोगो के,
प्यार है जगाना।
अपनी एकता और 
अखंता बचाना।
मुझे राह .........।।

जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
03/08/2019

No comments:

Post a Comment