कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बलजीत सिंह बेनाम की ग़ज़ल


ग़ज़ल

हुआ है जिस पे दिल शैदा हमारा
उसी ने रास्ता छोड़ा हमारा
कभी आकर ज़रा ये पूछ लेते
सफ़र कैसे कटा तन्हा हमारा
भरी दुनिया में तन्हा फिर रहे हैं
कोई तो हमसफ़र होता हमारा
कभी वो कर के वादा फिर न आएं
इसी उलझन में दिल उलझा हमारा
ख़ुशी तो दो घड़ी ही पास ठहरी
रहा ग़म से मगर रिश्ता हमारा

बलजीत सिंह बेनाम
सम्प्रति:संगीत अध्यापक
उपलब्धियाँ:विविध मुशायरों व सभा संगोष्ठियों में काव्य पाठ
विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
विभिन्न मंचों द्वारा सम्मानित
आकाशवाणी हिसार और रोहतक से काव्य पाठ
सम्पर्क सूत्र:103/19 पुरानी कचहरी कॉलोनी
हाँसी:125033

No comments:

Post a Comment