कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन 21 मार्च को bharat ki ekata or paryavaran snrakshan ke vishnu mahaygy ka ayojan

भारत की एकता अखंडता व पर्यावरण संरक्षण के लिए 108 कुंडिय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन 21 मार्च को


राजस्थान के जोधपुर शहर के शास्त्रीनगर स्थित श्री जगद्गुरु भगवान गर्गाचार्य जी आश्रम में 27वें भारत की एकता अखंडता, प्राकृतिक आपदाओं और पर्यावरण संरक्षण के लिए 108 कुंडिय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन 21 मार्च को किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पुर-जोर से चल रही हैं। अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार रावत गर्ग उण्डू के अनुसार देश के 108 तीर्थ स्थानों की मिट्टी से इक्कीस मार्च से होगा 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञमिट्टी लाने निकला दल 15 मार्च से ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा महायज्ञ, सात दिन तक चलेगा महायज्ञ का आयोजन।

ध्वजारोहण 15 मार्च से, यज्ञ यात्रा का पहला चरण पूरा- 
आगामी 15 मार्च से शुरू होने वाले 108 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ के लिए यात्रा का पहला चरण पूरा कर लिया गया है। महायज्ञ के प्रधान आचार्य राजमहर्षि पंडित मोहनलाल गर्ग ने बताया कि महायज्ञ के लिए यज्ञशाला का निर्माण दिव्य तीर्थ जल एवं तीर्थ मिट्टी से किया जाएगा। इसके लिए रुणीचा धाम, लटियाल मंदिर, सालासर बालाजी, पुष्कर, खाटू, आसोतरा एवं जसोल आदि की यात्रा का प्रथम चरण पूरा हो गया है और दूसरे चरण में मेड़ता, मथुरा, गुजरात आदि स्थानों की यात्रा व देव निमंत्रण का कार्यक्रम होगा। 15 मार्च को ध्वजारोहण के साथ ब्राह्मणों का वर्ण बंधन के साथ जप आत्मक प्रयोग शुरू होगा। यज्ञ उपाचार्य पं. रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि महायज्ञ में पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, दुर्गा सप्तशती, नील सूक्त, रुद्र सूक्त, द्वादश अक्षरी श्रीविष्णु महामंत्र का हवनात्मक प्रयोग होगा। 21 मार्च को पूर्णाहुति के साथ नव इष्टियों का प्रयोग भी किया जाएगा। नेनाराम गर्ग को यज्ञ समिति का अध्यक्ष तथा जगदीश भाटी को सचिव बनाया गया है। इस सात दिवसीय महायज्ञ में देश के विभिन्न हिस्सो से श्रध्दालु भक्तगण भाग लेंगे।

bharat ki ekata or paryavaran snrakshan ke vishnu mahaygy ka ayojan



सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 'राज'
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )

निवास :- ' श्री हरि विष्णु कृपा भवन '
ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड :- शिव, 
जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, 
पिन कोड :- 344701, राजस्थान ।

No comments:

Post a Comment