*बगड़ी गांव के दो व्यक्तियों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए क्वारेंटइन सेंटर पर आइसोलेशन हेतु भेजा*
*टीम के द्वारा 1007 घरों में किया गया सर्वे*
*लक्ष्मणगढ़ - जर्नलिस्ट हरिश शर्मा*
शनिवार को चिकित्सा विभाग के 141 दलों एवं दो आरबीएसके टीमो द्वारा कुल 1007 घरों में सर्वे कार्य किया गया। जिनमे कुल 2539 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई। आज सीएचसी जाजोद की रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा बगड़ी गांव के दो व्यक्तियों निवास कुमार और देवकरण को कोरोना संदिग्ध मानते हुए बगड़िया बाल विद्या निकेतन स्तिथ क्वारेंटइन सेंटर पर आइसोलेशन हेतु भेजा गया जिनका सीकर की टीम द्वारा सैंपल लिए जाएंगे। वर्तमान में दोनों स्वस्थ है। रेपिड रेस्पोंस टीमो द्वारा उनके क्षेत्र में बाहर से आये व्यक्तियों और कांटेक्ट पैसेन्जर्स की स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग कार्य किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment