कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

दीप जल उठे (कविता)

हे कर्तार !

करता है आज यह,
जग तुझे उर से नमन,
मिलती हैं सौरभ यहीं हमें,
विपुल पुलक राह की।

हे परमपिता !
तेरी अद्भुत देन यह,
हर इंसान होता,
मुख़्तलिफ़ अपने आप में।
गोचर रहा दीपक-सा,
प्रकाश हर प्राणी में,

मानो है वो वैजंती,
माला का प्रमुख मोती।
जगमगा रही है,
उस दीपक से संपूर्ण धरा,
युग-युग प्रतिदिन प्रतिपल ।

- टीशा मेहता
इंदौर, मध्यप्रदेश

        परिचय:-
 टिशा मेहता भारत के इन्दौर (मध्य प्रदेश) से हैं। वह एक जानी-मानी यंग लेखिका हैं , जो अभी सोलाह वर्ष की हैं।उन्होंनें सहित्य में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं।उन्होंनें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेख लिखे हैं तथा उनके लेख कई किताबों तथा पत्रिका में
प्रकाशित हुए हैं जिन्हें पाठकों ने बहुत पसंद किया हैं , इसके अतिरिक्त वे रिकॉर्ड होल्डर भी हैं। इस महिला दिवस पर उन्हें दो हजार बीस (2020)की यंगेस्ट इन्फ्लुएंसर महिला का सम्मान प्राप्त हुआ


No comments:

Post a Comment