कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

पत्रकार अर्णव पर हमला, दोषियो के खिलाफ़ तुरंत कार्यवाही की मांग Arnav par hamala doshiyon ke khilaf karywahi ki mang

*पत्रकार अर्णव पर हमला, प्रेस की आज़ादी पर हमला, दोषियो के खिलाफ़ तुरंत कार्यवाही की मांग* 

*कोरोना के संकटकाल में भी मुस्तैदी से फ़ील्ड में जुटे पत्रकारो को जीवनरक्षा किट देने की मांग*

*प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को सौंपे लक्ष्मणगढ के पत्रकारो ने*

*_लक्ष्मणगढ._, 29 अप्रेल 20 -*

पत्रकारिता एवं मीडिया से जुड़े दो अलग-अलग मामलो में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर लक्ष्मणगढ उपखण्ड के पत्रकारो ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमन्त्री के नाम  ज्ञापन बुधवार को यहां उपखण्ड अधिकारी श्री कुलराज मीणा को सौंपे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि रिपब्लिक भारत चैनल के अर्णव गोस्वामी पर पिछले दिनों हुए हमले के दोषियो के खिलाफ़ तुरन्त कडी कार्यवाही की जाए। उक्त हमले को प्रेस की आज़ादी पर हमला बताते हुए ज्ञापन में गोस्वामी के खिलाफ दर्ज़ की समस्त एफ़आईआर रद्द करने की मांग भी की गई। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम भेजे गए एक अन्य ज्ञापन में कोरोना के संकटकाल में भी निस्वार्थ भाव से फ़िल्ड में ड्यूटी पर मुस्तैद प्रदेश के पत्रकारो को जीवनरक्षा किट एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालो में *लक्ष्मणगढ तहसील पत्रकार संघ के सचिव प्रभाष नारनोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप दाधीच, उपाध्यक्ष मुबारिक अली, सहसचिव पवन निर्मल, सहसचिव सन्दीप जोशी, सहसचिव कमलेश शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष विष्णु पारीक, सचिव मुकेश कुमावत, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा* आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment