कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

ग्राम पंचायत उण्डू में सेनेटराइज कर जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री पहुंचा रहें युवा नेता रामपाल जाट

ग्राम पंचायत उण्डू में सेनेटराइज कर जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री पहुंचा रहें युवा नेता रामपाल जाट


आज कोरोना महामारी से समूचा देश व दुनिया पूरी तरह से घिर चुका हैं। सभी देश इसको काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाज कल्याण के लिए कई भामाशाह भी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे है। ऐसा ही उदाहरण पेश कर रहे हैं। अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के शिव उपखंड ग्राम पंचायत उण्डू से युवा नेता रामपाल जाट उण्डू द्वारा ग्राम पंचायत उण्डू को गोद लेकर संपूर्ण सार्वजनिक स्थल जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिर, बैंक, पंचायत भवन, पटवार भवन, बिजलीघर, पेट्रोल पंप दुकानों सहित अनेक सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाराइज करने का जिम्मा लिया गया हैं जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर से ग्राम पंचायत उण्डू में राजस्व ग्राम मूढंणो की ढाणी, प्रहलादपुरा, पन्नावास, जाटावास में जितने भी सार्वजनिक जगह है उस सभी जगह सेनेटाराइज किया जाएगा। यह कार्य शनिवार और रविवार तक सभी जगह कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे देश में लाॅकडाऊन के चलते आवश्यक राहत खाद्य सामग्री देने के लिए भामाशाह के रूप में युवा नेता रामपाल जाट उण्डू द्वारा ग्राम पंचायत उण्डू में गरीब व जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर पिछले दिनों से भोजन के लिए खाद्य सामग्री भी मुहैया कराई गई है। युवा नेता रामपाल जाट उण्डू ने स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि कोरोना वायरस के महामारी के बढ़ते प्रकोप से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ओर से संपूर्ण प्रदेश लाॅकडाऊन में आम जन भूखा ना सोए इस आहवान को प्रेरणा बनाते हुए गांव के जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण किये गये और उण्डू व राजबेरा के संपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्रों को सेनेटाराइज किया जा रहा हैं। युवा नेता की इस पहल को ग्रामवासीयों नें सराहना करते हुए आभार प्रकट कर रहे हैं। इस कोरोना महामारी से पूरा देश विजय प्राप्त करने की ओर महत्वपूर्ण कदम माना हैं।

सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 

( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
निवास :- ' श्री हरि विष्णु कृपा भवन '
ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड :- शिव, 
जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, 
पिन कोड :- 344701, राजस्थान ।

No comments:

Post a Comment