कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

युवा पीढ़ी पर कविता


युवा पीढ़ी पर कविता

---------------------------
युवा पीढी फंस रही है , इंटरनेट की जंजाल में ।
ड्रग्स और नशे के चक्कर में , रोज उड़ाते माल ये ।।

चैन खींचते , ट्रेन लूटते ,  करते हेराफेरी ये।
बिना ज्ञान के हो जैसे , करते है चोरी ये ,।।

पता चले जब पुलिस को  , तो खूब खींचती खाल।
लट्ट पड़े जब जोर को  , तब युवा सुधर में हाय  ।।

वाट्सएप पर चेटिंग करके , करते हे उसकी वेटिंग  ।
हाय हेलो बोल - बोल के , कर लेते है ये सेटिंग ।।

टीवी देखकर बिगडते.. ,  कहते है इसको फेसन ।
मां - बाप ,को रोज - रोज देते है एक नहीं टैंशन ।।

टीवी सीरियल देखकर , चरित्र निभाते अपना ।
नई - नई चाले चलकर सास - बहू को रोज लडाते ।।

पत्नी के संग कभी बजार ना जावे ।
गर्ल फ्रेंड को सिटी मोल घूमावे  ।।

आलात भिगड रहे युवाओं के , बनते जा रहे सब नसेडी ।
पैसों के चक्कर में ये , लूट रहे मां - बहनों को ।।

विस्वास टूट गया अब सबका , इन युवाओं से ।
भूल गए ये ईश्वर को , मनमानी खुद  करते हे।।

देख अकेली बहन को , "माल" उसे ये कहते हे ।
   बे शर्म हो गए युवा आज के ,
    विश्वास नहीं अब करता इन पर कोई   ।।


Op Merotha hadoti Kavi
mob :' 8875213775
छबड़ा जिला बारां ( राज ०)

No comments:

Post a Comment