कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कविता क्या हे? Kavita kya h?

कविता क्या हे



कविता क्या हे.....
कविता एक बस अहसास हे ।
मुक्त मन का भीतरी उल्लास है ।
और बौद्ध मिट जाता है जहां अस्तित्व का
कौन स्वामी ,  कौन किसका दास हैं ।
कविता ही कवि की आस है ।
कविता एक दृष्टि हैं ।
जो दुनिया को देखने में मदद करती हैं ।
अपने अनुभव को बढ़ाती हैं ।
अपने आपको जानना सिखाती हैं ।
कविता को हम अनेक रूपो में देख सकते है ।
आचरण , बोलचाल  , एवं बीती हुई समस्या में
कविता परिभाषा में नहीं बंध सकती , ये असम्भव है ।
कविता चारों तरफ भीखरी हुई है ।
कवि , कविता को भाषा के रूप में लाना चाहता हे ।
कविता, कवि के अंदर है ओर बाहर भी हैं ।
कविता ,कवि के भाव से उत्पन्न होती हैं ।
 कवि की वो विचार धारा है कविता 
जो मानव का जीवन तक बदल देती हे ।

Op Merotha hadoti Kavi
छबड़ा जिला बारां ( राज०)
Mob: 8875213775

No comments:

Post a Comment