कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बेटी का दर्द Beti ka drad


बेटी का दर्द

करती पूरे घर के अरमान,
देखते जो आप सपने महान,
अगर मैं बेटा होता।
कंधे से कंधा मिलाकर चलती,
फिर जिंदगी यूं झटपट दौड़ती,
मन में ना रहती टीस,
ना होती किसी बात की खीझ,
अगर मैं बेटा होता।
भर देती दामन खुशियों से,
मां के आंचल में,
फिर ना रहती शिकायत कोई जमाने में,
अगर मैं बेटा होता।
लेकर उदाहरण मेरा,
करते सब जब आदर मेरा,
दिल गदगद हो जाता,
अगर मैं बेटा होता।
रिश्ते,नाते, प्यार, मोहब्बत की बातें,
कुछ ख्वाहिशें , कुछ चाहतें,
पूरी हो जाती,
अगर मैं बेटा होता।
घर बाबुल का छोड़कर,
ना जाना पड़ता,
ना चाहकर पराया बनना पड़ता,
अगर मैं बेटा होता।


रेखा पारंगी अध्यापिका 

पाली राजस्थान।

No comments:

Post a Comment