कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

डॉ गुलाब चंद पटेल नारायण सामाजिक पुरस्कार - 2020 से जयपुर में होंगे सम्मानित

डॉ गुलाब चंद पटेल नारायण सामाजिक पुरस्कार - 2020 से जयपुर में होंगे सम्मानित


सामाजिक कार्य कर नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और इंडियन लायंस गांधी नगर, पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद, एवं गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान गुजरात के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल को नारायण मानव सेवा समिति जयपुर राजस्थान ने "नारायण सामाजिक पुरस्कार - 2020" से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है,.
      डॉ गुलाब चंद पटेल हिंदी गुजराती साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर हे, इन्हें सामाजिक क्षेत्रः मे 77 से अधिक और साहित्य क्षेत्रः मे 125 से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है, डॉ गुलाब चंद पटेल को कमांडो सूबेदार मेजर हरियाणा के डॉ रामवीर श्योराण ने हार्दिक बधाई दी है,


डॉ गुलाब चंद पटेल 
सामाजिक कार्य कर
नशा मुक्ति अभियान प्रणेता 
ब्रेसट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक 
इंडियन लायंस गांधी नगर 
Mo 09904480753 

1 comment:

  1. बहुत ही सुन्दर, खुशी हुई, हमारे बारे में जानकारी प्रस्तुत किया गया है तो और खुशी हुई, आभार प्रकट करते हैं, धन्यवाद

    ReplyDelete