स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी की वर्चुअल मीटिंग
दिनांक :- 14/07/2020 दिवस :- मंगलवार
बिहार की जनता कोरोना वायरस से मर रहें है ,
दुनिया इस कोविड -19 से लड़ रहे है ।
उधर माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
जी की वर्चुअल मीटिंग चल रहें हैं ,
पता न बिहार की सरकार क्या कर रहे हैं ।।
यारों अब न कल वाला कल रहें हैं ,
कुर्सी पाते ही अब नेता लोग बदल रहे है ,
सबके तरक्क़ी के साथ हमारा
बिहार युवा विकास मंच चल रहें है ।।
सही कहने में हम जनकवि रोशन नहीं डर रहे हैं ।।
बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला उप मीडिया प्रभारी , मधुबनी :- रोशन कुमार झा
No comments:
Post a Comment