शिक्षक दिवस
।। 1।।आन मान सम्मान बढ़ायके,
ज्ञान के मार्ग पे आगे बढ़ायो।
शिक्षा से सबको शिक्षित कियो,
तम अंध से राह प्रकाश दिखायो।।
क्षेत्र मा शिक्षा के प्रयत्न बड़ो,
शिक्षाशास्त्रिन् के मन मा दीप जलायो।
त्रितुनी को नाम जहां मे कियो,
शिक्षा को अलख विश्व मा जगायो।।
।। 2।।
ज्ञान को शिक्षक बटोरे नहीं,
समाज में खूब उसे फैलाओ।
बच्चों को बच्चा समझो नहीं,
बालक बुद्धि पे शान चढ़ाओ।।
परिवेश महत्व को भान करो,
परिवेश के ओट में ज्ञान बढ़ाओ।
कम बालक को तुम आंको नहीं,
नैतिकता का पाठ उसे भी पढ़ाओ।।
।। 3।।
उच्च शिक्षा की नींव आप ने रखा,
जग में शिक्षक को प्रतिष्ठा दिलाये।
बुद्धि एवं ज्ञान की धार से स्वयं,
भारत को डंका जहां में बजाये।।
ज्ञान के दीपक में तेल भरे,
भटके जन को तुम मार्ग दिखाये।
तेरो महत्व कहां ले कहौं,
निज ज्ञान से भू को स्वर्ग बनाये।।
स्वरचित मौलिक । ।कविरंग ।।
पर्रोई - सिद्धार्थ नगर (उ0प्र0)


No comments:
Post a Comment