कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

भाद्रपद की हरियाली छाई bhadr ki hariyali chhai

 भाद्रपद की हरियाली छाई

हरि तालिका तीज है आई।
पिया मिलन की आस जगाए,
उमड़ घुमड़ कर मेघा आए।
गौरी शंकर सी जोड़ी बन जाए,
कौमार्य हाथ जोड़ करें दुआएं।

हाथों में पिया का नाम रचाकर,
रंग बिरंगी चूड़ियां खनकाएं
माथे पर कुमकुम की बिंदिया लगाकर,
पैरों में छन छन पाजेब छनाकाएं।
भक्ति भाव से ओत प्रोत होकर के,
भजन कीर्तन और शिव स्तुति गाएं।

गौरी मां का श्रृंगार करें,
धूप,दीप,नैवेद्य धरें।
भोले शंकर का लिंग बनाकर,
अर्पित भांग,बेलपत्र और पुष्प करें।
अखंड ज्योति जलाएं और हवन करें,
जटा शंकर को प्रसन्न करें।

अमर सौभाग्य की कामना से,
तीज का पावन उपवास करें।
शिव चालीसा, शिव नाम जपें,
रात्रि जागरण और पूजन करके,
 माता सती का ध्यान करें।
प्रेषक:कल्पना सिंह
पता:आदर्श नगर, बरा, रीवा ( मध्यप्रदेश)

No comments:

Post a Comment