बेबस- धरती पुत्र (किसान)
मर गया जो किसान वो सुशांत थोड़ी है,
कोई क्यों करे अफसोस उस गरीब की
मौत का ये किसानों का हिन्दुस्तान थोड़ी है।
कभी कर्ज ने मार दिया, कभी फ़र्ज़ ने
मार दिया,
इनका भी कोई हत्यारा है, फिर क्यों
आत्महत्या करार दिया।
कौन कसूरवार है इन धरती पुत्रों का
क्यों इसने ख़ुद को खाक किया,
क्या ये न्याय के हकदार नहीं जो पल
भर में ही राख किया।
जिसका कमाया सब खाते हैं उनको
ही क्यों लाचार किया,
ख़ुद को लटका दिया उसने फंदे पर
ऐसा क्यों अत्याचार किया।
खेत तक ही सीमित रहा जीवन इनका
अन्नदाता की जान,क्या जान थोड़ी है,
कोई क्यों करे अफसोस उस गरीब की
नाम- चेतन मीना
पता- घाटा नैनवाडी, बोंली,स.मा.(राज)
पिन- 322030
फोन-9875131374


No comments:
Post a Comment