कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

syllabus kya hota h/ पाठ्यचर्या क्या है/Pathycharya/pathyvivaran

      पाठ्यचर्या syllabus

syllabus kya hota h

Pathycharya padhyvivaran किसे कहते है


पाठ्यचर्या Syllabus Kya है 

पाठ्यचर्या syllabus को आइए आसानी से समझते है शिक्षा अथवा प्रशिक्षण के लिये निर्धारित विषयों, उपविषयों (टॉपिक्स) एवं सम्बन्धित सामग्री की व्यवस्थित एवं साररूप में प्रस्तुति ही पाठ्यचर्या या पाठ्यविवरण (syllabus) कहलाता है।

पाठ्यचर्या या पाठ्यविवरण प्रायः किसी शिक्षा परिषद (बोर्ड) द्वारा निर्धारित की जाती है या किसी प्राध्यापक द्वारा बनायी जाती है जो उस विषय के शिक्षण की गुणवत्ता के लिये उत्तरदायी होता है। समुचित पाठ्यचर्या या पाठ्यविवरण का शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है।

पाठ्यचर्या Syllabus से सम्बंधित विद्वानों के महत्वपूर्ण विचार

(1) रडयार्ड तथा हेनरी के मतानुसार - "विस्तृत अर्थ में पाठ्यक्रम के अन्तर्गत समस्त विद्यालयीय वातावरण आता है जिसमें विद्यालय में प्राप्त सभी प्रकार के सम्पर्क पठन, क्रियाएँ एवं विषय सम्मिलित हैं।" 


(2 ) कैसवेल के अनुसार - "बच्चों को एवं उनके माता-पिता तथा शिक्षकों के जीवन में आने वाली समस्त क्रियाओं को पाठ्यक्रम कहा जाता है। शिक्षार्थी के काम करने के समय में जो कुछ भी कार्य होता है उन सभी से पाठ्यक्रम का निर्माण होता है। वस्तुतः पाठ्यक्रम को गतियुक्त वातावरण कहा गया है।" 


(3) जॉन डीवी के अनुसार - "पाठ्यक्रम की योजना में वर्तमान सामुदायिक जीवन की आवश्यकताओं की अनुकूलता का ध्यान रखना चाहिए, इसका चयन इस प्रकार का हो कि हमारे सामान्य सामूहिक जीवन में सुधार हो ताकि हमारा भविष्य हमारे अतीत से अच्छा हो।" 


Syllabus पाठ्यचर्या (पाठ्यवस्तु) का उद्देश्य

पाठ्यविवरण पाठ्यचर्या Syllabus यह सुनिश्चित करता है कि शिक्षक और छात्र यह अच्छी तरह समझ लें कि क्या पढ़ना है, और कितना पढ़ाना/पढ़ना है, उस सामग्री को पढ़ने का उद्देश्य क्या है, कक्षा में विद्यार्थी से क्या अपेक्षाएँ हैं आदि। इससे विद्यार्थी को एक दिशा मिलती है और रास्ता भी दिखाई पड़ता है। 

No comments:

Post a Comment