DENGUE Bukhar ke gharelu upchar
डेंगू बुखार का घरेलू उपचार
डेंगू बुखार के कारण:-
रक्त नलिकाओं के द्रव(प्लाज्मा) का कम होना, अधिक खून बहना, रक्तचाप का अ्चानक कम होना
डेंगू बुखार के लक्षण
105 तक बुखार का हो जाना, सिर दर्द, पीठ दर्द होना, आखो के पीछे दर्द होना, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द होना, उल्टी और जी मिचलाना
डेंगू से बचाने के उपाय:-
- 🍁पानी पीना बन्द करके सिर्फ नारियल पानी लें
- 🍁दिन में 2-3 बार मेथी दाना का काढ़ा पिये
- 🍁श्याम तुलसी 20 पत्ते, सोंठ, छोटी पीपर, गिलोय का काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार
- 🍁बकरी का दूध पिये
जूस के द्वारा उपचार:-
- 🍂पपीते और गिलोय, तुलसी, नीम के पत्ते का रस पिये दिन में 4-5 बार
- 🍂संतरों का सेवन अधिक करें
ऐसे और भी कई आयुर्वेद में बताये गए एवं माने हुए सुप्रसिद् व रोजमर्रा जीवन में काम आने वाले कारगर नुस्ख़े पढ़ने और लाभ प्राप्त करने के लिए लाइक एंड शेयर जरूर करे।
🕉️कर भला तो हो भला🕉️
इलाज से बेहतर बचाव है
स्वदेशी बने प्रकृति से जुड़े
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment