Good Husband Qualities
एक अच्छे पति के गुण Achche pati Ke gun
अच्छा पति कैसे बने
शादीशुदा जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी दोनों में कुछ अच्छे गुण हो। जिससे जीवन की गाड़ी आसानी से खिंचा जा सकते है। आज हम इस लेख में पति के कुछ गुणों की चर्चा करेंगे। एक अच्छे पति में कौन कौन से गन होना चाहिए जिससे पत्नी का दिल जीता जा सके। आइए जानते है।
एक दूसरे का सम्मान
सम्मान किसे नहीं पसंद होता है? जब पति पत्नी के रिश्ते की बात हो तो ये सम्मान एक दूसरे के लिए और ज्यादा होना चाहिए। आपका पार्टनर चाहे रुपये, पढ़ाई लिखाई ,गुण या फिर नौकरी में भले आपसे कम हो, उसके बाद भी आप उनकी अच्छी बातों के लिए उनका सम्मान करिए। आप एक दूसरे के लाइफ पार्टनर है यही काफी है। इसलिए एक आदर्श पति पत्नि के रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान होना चाहिए।
पति भरोसेमंद होना
एक पुरुष का अपनी पत्नी से प्यार करना यह सुनिश्चित करता है कि वह उस पर भरोसा करता है। भरोसेमंद पति कभी भी अपनी पत्नी को उस पर शक करने या असुरक्षित महसूस करने का मौका नहीं देता है। यदि आप अपनी पत्नी से प्यार करते हैं, तो एक भरोसेमंद पति बनें और उसे कभी भी आप पर विश्वास न करने का कोई कारण न दें। उनको बताएं कि वह आप उनकी हर बात का भरोसा कर सकती है।
पत्नी से प्रेम
पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे जरूरी होता है एक दूसरे को प्यार करना। आप अपने पार्टनर के बाहरी रंग- रूप को ध्यान न देते हुए उसकी आंतरिक सुंदरता से प्रेम करें। जब आप अपने पार्टनर को बिना किसी स्वार्थ के प्यार करेंगे तभी आपका रिश्ता एक आदर्श रिश्ता बनेगा।
आदर्श पति समझौता करता है
यह जरूरी नहीं की आप जिससे शादी कर रहे है उसकी सोच आपसे पूरी तरह से मिले। इस स्थिति में आपको समझौता करना पड़ सकता है। यदि आपको एक अच्छा पति बनना है तो उनकी ख़ुशी में ही अपनी खुशी है यह सोचना पड़ेगा।
पत्नी की इच्छाओं का महत्व
पति-पत्नी को चाहिए कि वो एक दूसरे की इच्छाओं की हमेशा कद्र करें। अगर आप कोई भी काम करने जा रहें है तो अपने पार्टनर की रजामंदी जरूर लें। पति पत्नी के रिश्ते में सब्र का होना बहुत जरूरी है। गलती चाहें कितनी भी बड़ी क्यों न हो? अपने पार्टनर को दोष न देकर उसके साथ खड़े होते हैं तो आप एक आदेश पार्टनर हैं। उस समय खुद को रख कर देखें यदि वो गलती आपसे होती तो आप क्या करते ? अपने पार्टनर से क्या अपेक्षा रखते? पार्टनर की गलती को माफ करके उसे सुधारने की पहल करें।
एक दूसरे की मदद करना
आदर्श पति पत्नी के रिश्ते में आदर, अपनापन और सहयोग की भावना होनी चाहिए। अपने पार्टनर के स्वभाव का सम्मान करें। पति पत्नी अपनी इच्छाओं को एक दूसरे पर न थोपते हुए बराबरी का दर्जा देते हो तो आप एक आदर्श लाइफ पार्टनर हैं। सच्चे लाइफ पार्टनर वही होते हैं जो एक दूसरे के कामों में सहयोग करें। सारे काम को एक दूसरे पर न डालें
No comments:
Post a Comment