कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Diploma in yoga teacher

Diploma in yoga teacher

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि योग कोई नयी चीज नहीं हैं यह हमारे देश में सदियों पहले भी भारत की जनता करती थी फर्क सिर्फ़ इतना था कि प्राचीन समय में लोग योगा स्वास्थ रहने के लिए करते थे औऱ आज भी लोग स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर योग को करते हैं लेकिन वर्तमान समय में योगा कैरियर के रूप में उभर कर सामने आया हैं औऱ बहुत से लोगों ने इसे अपना व्यवसाय बना लिया है इसका श्रेय वर्तमान में बाबा रामदेव को जाता हैं जिन्होंने सदियों पुरानी परंपरा जो लोगों में लगभग समाप्त हो गयी थी फिर से शुरू कर दी औऱ पूरे विश्व में इसका इतना प्रसार हुआ कि योग एक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में जगह बनाने में सफल रहा चलिए तो योग की पॉपुलिटी की बात है हम योग कोर्स कैसे और कहाँ से करे ये जानते हैं।

Diploma in yoga teacher करने के लिए योग्यता कितना चाहिए।

जैसा कि आप जानते हैं कुछ भी बनने के लिए या कोर्स करने के लिए कोई ना कोई योग्यता जरूर माँगा जाता हैं अगर जो योग्यता माँगा जा रहा हैं वो आपके पास है तो आप उस क्षेत्र में वो डीग्री ले सकते हैं जैसे :- 12th के बाद B.A, B.com, Bsc, आदि किया जाता है 
योग टीचर बनने के किए भी एक योग्यता निश्चित किया गया हैं कि जिस व्यक्ति के पास योगा टीचर का डिप्लोमा होगा वहीं योगा टीचर बन सकता हैं योगा टीचर का कोर्स करने के लिए मिनिमम 12th होना जरूरी हैं इसके अलावा जो  B.A,B.com,bsc,b.ed,आदि कितना भी हो कर सकता हैं इसको करने के लिए कम से कम 12 (बारहवीं) होना जरूरी हैं। यह कोर्स एक वर्ष का होता हैं इस कोर्स को एक साल में कोई भी कर सकता हैं इसके अलावा योग में PG भी होता हैं और भी तमाम तरह के कोर्स होते हैं लेकिन वर्तमान में सबसे ज्यादा डिमांड diploma in yoga teacher की हैं।

Diploma in yoga teacher कहाँ से करे

योगा से समन्धित कोर्स को बहुत सी यूनिवर्सिटी और संस्थान कराते हैं सबसे अधिक योग कोर्स उत्तराखंड प्राकृतिक योग संस्थान (पतंजलि) से होता इसके कई ब्रांचेज भी हैं दिल्ली, लखनऊ आदि। योगा टीचर (diploma in yoga teacher) या अन्य योग कोर्स आप कहीं से भी अपनी  सुविधा के अनुसार कर सकते हैं आज कल इस क्षेत्र में बहुत से संस्थायें ये कोर्स कराती हैं। जहां से आप उचित समझे या सुविधा हो वहां से इस कोर्स को कर सकते हैं। योगा टीचर (diploma in yoga teacher) का कोर्स सिर्फ 1वर्ष का है आप इस टीचिंग कोर्स को करने के बाद योग टीचर के योग्य हो जायेंगे और जहाँ भी सरकारी या प्राईवेट में स्कूल में जगह हो वहां आप कभी भी योगा के क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं या खुद का अपना सेंटर खोलकर भी इनकम कर सकते हैं। योगा कोर्स करने के लिए आप इस नम्बर सम्पर्क कर सकते हैं

मोबाइल:- 8802208876, 9599304202


अन्य योगा से सम्बंधित ज्ञान।

1). योगा की पूरी जानकारी
2). योगा में कैरियर Yoga me job

No comments:

Post a Comment