पर्यावरण कैसे बचेगा ?
सब कुछ करते अपने मन से।
कुछ तो करो दुसरो के लिए काम।
जिसमें हो सब की भलाई
कुछ तो करो ऐसे तुम काम।
लगाओ पेड़ पौधे और करो लोगों का जीवन खुश हाल।।
अगर रहेगा हराभारा देश हमारा ।
तो जन जीवन होगा सदा समान ।
बिना किसी बीमारी के जियेंगे लोग सालो साल।
यदि पेड़ पौधों को जीवित तुम रख पाओगें ।
तभी लम्बी उम्र हम सभी जी पाएंगें।।
स्वंय बिखर देती वसुंधरा हरियाली को चारों ओर।
अब इस हरियाली को बचाकर रखना है हमारा काम।
कोई न कटे पेड़ और न फैलाये प्रदूषण ।
यह जिम्मेदारी हम सबकी बनती है।।
जो सचमुच में करे देश से प्यार।
तो भला क्यो करेगा इस नेक काम से इनकार ।।
तभी तो बनेगा हराभारा
अपना हिंदुस्तान।।
संजय जैन (मुम्बई)
05/06/2019
No comments:
Post a Comment