*मोक्ष जाने का पथ*
विद्या;- गीत
छोड़ दो मिथ्या दुनियांसार्थक जीवन के लिए।
इससे बड़ा सत्य कुछ
और हो सकता नहीं।
चहात अगर प्रभुको
पाने की हो ।
तो ये मार्ग से अच्छा
कुछ और हो सकता नहीं।।
छोंड़ दो.......।।
मन में हो उमंग प्रभु को पाने की।
करना पड़ेगा कठिन तपस्या तुम्हें।
मिल जाएंगे तुमको प्रभु एक दिन।
बस सच्ची श्रध्दा से उन्हें याद करो।।
छोड़ दो........।।
आत्म कल्याण का पथ ये ही हैं।
बस इस पर चलने की तुम कोशिश करो।
मोक्ष का द्वार तुम को मिल जाएगा।
और जीवन सफल तेरा हो जाएगा।।
छोड़ दो.......।।
जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
02/06/2019

No comments:
Post a Comment