कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

शिक्षकों का योगदान

*शिक्षकों का योगदान*

हूँ जो कुछ भी आज मैं,
श्रेय में देता हूँ उन शिक्षकों।
जिन्होंने हमें पढ़ाया लिखाया,
और यहां तक पहुंचाया।
भूल सकता नहीं जीवन भर,
मैं उनके योगदानों को।
इसलिए सदा में उनकी,
चरण वंदना करता हूँ ।।

माता पिता ने पैदा किया।
पर दिया गुरु ने ज्ञान।
तब जाकर में बना लेखक,
और बना एक कुशल प्रबंधक।
श्रेय में देता हूँ इन सबका,
अपने उनको शिक्षकों।
जिनकी मेहनत और ज्ञान से,
बन गया एक पढ़ा लिखा इंसान।।

रहे अँधेरा भले उनके  जीवन में,
पर रोशनी शिष्यों को दिखाते है।
जिससे कोई बन जाता कलेक्टर,
और कोई वैज्ञानिक कहलाता है।
सुनकर उन शिक्षकों को,
तब गर्व बहुत ही होता है।
मैं कैसे भूल जाऊं उनको,
योग जिन्होंने हमें बनाया है।
देकर ज्ञान की शिक्षा,
हमें यहाँ तक पहुंचाया है।

संजय जैन (मुम्बई)
28/08/2019

No comments:

Post a Comment