कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

हिन्दी दिवस 14 सितम्बर के विशेष संदर्भ में।


हिन्दी दिवस 


 “हिन्दी भाषा देश की बेटी,
 हिन्दी देश का गौरव है ।
 हिन्दी ही हैं  पथ प्रदर्शक,
 हिन्दी स्वाभिमान की बोली है ।

हिन्दी समृद्धॊं की भाषा,
 हिन्दी उपनिषदों की देन ।
हिन्दी गांधी का सत्याग्रह
 हिन्दी हिंदुस्तान की बोली हैं ।

 जो समझे  शब्द– शब्द हिन्दी का
  वह हिंदीभाषी कहलाए ।
जो विषय मानकर पढ़ते हैं 
वह हिंदुस्तानी नौकर कहलाए ।

क्योंकि 
 कल तक जो इंग्लिश भाषा थी 
 अब वह दाई अम्मा बनकर आई हैं।
 इसलिए मनाना पड़ता है अब
 अपनी  ही मातृभाषा को ।।"

रेशमा त्रिपाठी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

No comments:

Post a Comment