सरस्वती बंदना
माँ शारदे की चरणो में
शीश नित नवाया करो
थोडा थोडा पाओ और
जग में नाम कमाया करो।
जग में इनकी ही जय जयकार
बुद्धिजनो का विश्वास
होता है आशीष से चमत्कार
बस अपना विश्वास बनाया करो।
बडी दयालु माता
सबकी दुख है हरती
परम आनंद की दिशा
इनके चरणो से गुजरती
बस अपना श्रद्धा बनाया करो
आशुतोष
पटना बिहार
No comments:
Post a Comment