कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर की चर्चा Beta padhao sanskar sikhao

*बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर की चर्चा*

*मोहनदास महाराज के महंत कमल पुजारी से मिले कवि शर्मा*

*अभियान कि सफलता व कोरोंना वायरस जैसी फेल रही महामारी से देश को बचाने की, की कामना*


सालासर - 18 - मार्च - 2020*

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर अभियान के आयोजनकर्ता कवि लेखक हरिश शर्मा ने सालासर बालाजी धाम में मोहनदास महाराज मन्दिर के महंत कमल पुजारी से मुलाकात की। *मुलाकात के दौरान बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर काफी समय तक अभियान पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कवि शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के उद्देश्य को लेकर बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान का आगाज किया गया। क्योंकि बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ करने से समाज व देश की बेटियां नहीं बचेगी, समाज व देश की बेटियों को सुरक्षित देखना चाहते हो और बेटियों को बचाना व पढ़ाना है तो सबसे पहले बेटों को शिक्षित व संस्कारित करना ही होगा। चर्चा के दौरान मोहनदास महाराज मन्दिर के महंत कमल पुजारी ने कहा कि आपने जिस नीव का निर्माण किया है यह नीव बड़ी ही सराहनीय है। ओर यह सच भी है कि अगर एक पहलू पर ही ध्यान दिया गया तो बेटियों को बचाना व पढ़ाना बहुत मुश्किल होगा, अगर बेटियों को सुरक्षित देखना चाहते है तो सबसे पहले बेटों को संस्कारित करना होगा, अगर ऐसा होता है ओर यह नीव मजबूत होती है तो बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान जैसे नारे की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।* चर्चा के दौरान युवाओं,पुरुषों व बेटी को जन्म दे रहे जन्मदात्रीयों के साथ हो रहे अन्याय,बेटियों की दुर्दशा,एवं दिन प्रतिदिन बढ़ रही बलात्कार जैसी घटनाओं सहित अनेकों विषयों पर चर्चा की गई।  मोहनदास महाराज के महंत कमल पुजारी ने अभियान कि सफलता का आशीर्वाद कवि शर्मा को दिया। कवि शर्मा ने भी *मोहनदास महाराज व सालासर सिद्धपीठ बालाजी के दर्शन कर अभियान कि सफलता व कोरोंना वायरस जैसी फेल रही महामारी से देश को बचाने की कामना की।* इस दौरान सालासर सिद्धपीठ बालाजी के पुजारी कमल पुजारी से भी अभियान को लेकर अनेकों विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान अभियान के सह आयोजनकर्ता आकाश झुरिया,पत्रकार पप्पुलाल शर्मा, भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment