कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना वायरस की महामारी के कारण बन्द सालासर सिद्धपीठ बालाजी व खाटूश्याम जी मन्दिर के पट

कोरोना वायरस की महामारी के कारण बन्द हुए सालासर सिद्धपीठ बालाजी व खाटूश्याम जी मन्दिर के पट

*सालासर - खाटूश्याम जी से विशेष रिपोर्ट - हरिश शर्मा*

*सालासर - खाटूश्यामजी - 19 - मार्च - 2020*


भारत सरकार एवं राजस्थान राज्य सरकार द्वारा कोविड - 19 (कोराना) पर एडवाइज जारी करने के बाद चूरू जिला प्रशासन के दिशा निर्दशों के अनुसार श्री सालासर सिद्धपीठ बालाजी मन्दिर कमेटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया गया की मन्दिर के दर्शनों की व्यवस्था दिनांक 20 - मार्च - 2020से दिनांक 31 - मार्च - 2020तक बन्द रहेगी। यह जानकारी देते हुए श्री हनुमान सेवा समिति कमेटी ने बताते हुए कहा कि सभी दर्शनार्थियों - श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मन्दिर कमेटी द्वारा लिए  गये इस निर्णय में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे। वहीं दूसरी ओर श्याम मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस (कॉविड - 19) को दृष्टिगत रखते  हुये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा एडवाइजरी एवं दिशा निर्देशों के क्रम में दिनांक 19 - मार्च - 2020 से 31 - मार्च - 2020 तक श्री श्याम मन्दिर खाटूश्यामजी के दर्शन दर्शनार्थियों के लिए बन्द रहेंगे।

रिपोर्ट (लेखक)
हरिश शर्मा

No comments:

Post a Comment