रंगो का त्योंहार होली आई 'राज'
हेत-प्रेम रंग ले होली आई है,
प्यार भरी रंगोली साथ लाई है।
आओ सब मिलकर साथ चले,
सबसे जाकर स्नेह से गले मिले।
सब मिलकर यह त्योंहार मनाओं
हेत-प्रेम के प्यार से रंग लगाओ ।
रंग पीला, हरा, गुलाबी, अर है लाल,
चले हाथ में लिए पिचकारी और गुलाल।
सबसे प्यारी है अपनी यारी,
गुलाल डाले और चले पिचकारी ।
रंगो का त्योंहार मिलजुलकर मनाएं ,
'रावत' प्रेम प्यार भाईचारा से निभाएं ।
✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 'राज'
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाएं )
ग्राम - श्री गर्गवास राजबेरा,
तहसील उपखंड - शिव, पिन - 344701
जिला मुख्यालय - बाड़मेर, राजस्थान ।
No comments:
Post a Comment