कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

होली की लीला holi ki lila

होली की लीला


होली की लीला है सबसे न्यारी,
बच्चो का मन हर्षाती है पिचकारी,
मीठी-मीठी गुझिया लगती है प्यारी ,
थाल में सजती है 'मनोहर' रंगों की क्यारी ।

आओ लेकर गुलाल खेलो मिलकर होली,
भूल सारे मतभेद बोलो सबसे मीठी बोली,
मैंने बनाई है इस बार एक धांसू टोली,
उसमे हैं पंजू ,सत्ते, मिन्नी और रोली ।

चलो खाए नमकीन,चिप्स और नमकपारा,
नानी माँ के हाथ का पापड़ है बहुत करारा ,
चला झूमता मस्ती में गली-गली 'होलियारा' ,
एकता का प्रतीक यह पर्व है बहुत निराला।

भेदभाव दूर करो और मनाओ होली सबके संग,
मचाओ शोर, उड़ाओ गुलाल और करो हुड़दंग,
पर ध्यान में रखो, न डालना किसी के रंग में भंग ,
शान्ति का संदेश फैलाओ, दिल में लेकर नई उमंग ।

- चिन्मय शुक्ला

No comments:

Post a Comment