कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कलेक्टर ने किया कपिल चिकित्सालय एवं शहर की व्यवस्था का दौरा kalektar ne kiya chikitsalay or shahar ka daura

करीब 22 लोग मुंबई से आए नीमकाथाना नॉर्मल जांच के बाद भेजा घर

कलेक्टर ने किया कपिल चिकित्सालय एवं शहर की व्यवस्था का दौरा


नीमकाथाना।शहर में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव दौरे पर रहे। जहाँ राजकीय कपिल अस्पताल का निरिक्षण कर पीएमओ जीएस तंवर को कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो से दूरी बनाए रखे इससे निपटने के लिए स्थिति पूर्ण तरीके से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि जरूरतमन्दों के लिए अनेक भामाशाह एवं दानदाताओं द्वारा स्थानीय प्रशासन के पास खाद्य सामग्री पर्याप्त है। जिनके पास खाने के लिए खाद्य सामग्री नही है वो कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें तुरंत प्रभाव से खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। वही दूसरी ओर उन्होंने कहा कि जो गरीब मजदूर अपने घर जाना चाहते है उन्हें घर भेजने की भी पूरी कोशिश कर रहे है। मेडिकिल सुविधाओं के लिए उन्होंने कहा कि पर्याप्त सुविधा है। बाहर से आने वाले व्यक्ति पर टीम की निगरानी में रखा जा रहा है। गौरतलब है कि नीमकाथाना में शनिवार रात को मुंबई से लोग जयपुर आए फिर जयपुर से नीमकाथाना बस में आए बस ने उन्हें कपिल चिकित्सालय छोड़ दिया जहां करीब 22 दिहाड़ी मजदूरों की नार्मल जांच की गई फिर उन्हें घर भेज दिया किंतु चिंता का विषय यह भी है कि अगर उन्हें कोई कोरोनावायरस का संदिग्ध होगा तो नीमकाथाना क्षेत्र के लिए एक बड़ी मुसीबत और समस्या खड़ी हो सकती है। कपिल चिकित्सालय में जिला कलेक्टर से लोगो से अपील की वह अपने घरों में ही रहे लोगो से पर्याप्त दूरी बनाए रखें एवं बचाव के संपूर्ण उपाय अपनाए जाएं। इस दौरान उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश अग्रवाल, बीसीएमएचओ मुकेश डिग्रवाल, सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment