कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन नीमकाथाना ने राशन सामग्री उपलब्ध करवाएं Sarasvati group or education Nimathana ne Rashan Samagri uplabdh karaya

सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन नीमकाथाना ने राशन सामग्री उपलब्ध करवाएं


नीमकाथाना सीकर।
सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन नीमकाथाना ने आज जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री के 200 किट उपलब्ध करवाएं ₹11000 नकद महावा ग्राम में सैनिटाइजेशन के लिए दिए इस अवसर पर उपखंड अधिकारी साधु राम जाट, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, महावा सरपंच परसराम जी, विकास अधिकारी राजू राम सैनी पंचायत समिति नीमकाथाना ,सरस्वती ग्रुप से वरुण प्रताप सिंह व नगेंद्र सिंह महावा आदि उपस्थित रहे उपखंड अधिकारी ने सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सरस्वती ग्रुप के नगेंद्र सिंह महावा ने बताया कि आज पूरा भारत एक आपदा से गुजर रहा है इस समय हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हम सबको आगे आकर गरीब तबके के लिए मदद करनी चाहिए उन्होंने बताया कि यह सहायता आगे भी चालू रहेगी और जहां भी संस्था की आवश्यकता होगी वहां अपना योगदान दिया जाएगा।

पत्रकार - हरीश शर्मा

No comments:

Post a Comment