कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

किसान एवं भोजन की कीमत " Kisaan evm bhojan ki kismat

किसान एवं भोजन की कीमत "

बहुत बुरी हालत हे भगवन्
 धरती पुत्र किसान की
दुख वो कितना झेल रहा है 
 मतलबी इस संसार में
खुद वो भूखा सो जाता है
लेकिन तुम्हे खिलाता है
अपने खून पसीने से वो 
धरती मां को सींचता हे।
कितना दुख वो सहता है
पता नहीं ये किसको भी।
सड़ते " हे " गेहूं गोदामों में
"कदर" नहीं कोई करता है
कहां से आता है ये गेहूं
   किसी को भी ये मालूम नहीं
हस्ते, हस्ते कर लेते हो तुम
बड़े मजे से ये भोजन
कीमत पूछो उससे तुम
जिसने ये ' तुम्हे खिलाया है।
उसे तो खाना ही नहीं मिलता 
  पूछना कभी उस गरीब से
 पेट कभी नहीं भरता है उसका
वो  भूखा ही सो जाता है
मांग कर लाता भोजन तो ,
 कोई उसे नहीं देता है ।
"धर्म" नहीं जाने , मानव का कोई
अन्धकार छा रहा है आंखो में 
कभी नाम लिया हो भगवान् का
तो जाने वो कीमत मानव "धर्म" की

Op Merotha hadoti Kavi
Mob:' 8875213775
छबड़ा जिला बारां ( राज०) 

No comments:

Post a Comment