कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

शादी सालगिरह पर कोरोना वायरस महामारी से देश को बचाने की कामना

शादी सालगिरह पर कोरोना वायरस महामारी से देश को बचाने की कामना*


*युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने झुरिया को सालगिरह की बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की*


*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - अंनत न्यूज - हरीश शर्मा*

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद झुरिया व उनकी पत्नी सीमा देवी ने शादी सालगिरह के पावन बंधन पर देश को कोरोना वायरस जैसी फैल रही महामारी से बचाने की कामना करते हुए प्रभु के आगे अरदास लगाई। इस दौरान झुरिया ने अपने विचारों के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि -: हम चाहते ह कोरोना,जल्दी ही हटे। हमारे सैनिक सीमा पर रहे डटे,अनुभव ले लिया है,इतने दिन मीठे ओर खट्टे। हम एकजुट रहे,आपस मे नही बंटे। झुरिया ने सालगिरह के पावन बन्धन पर देश के विकट हालातों में मदद करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं की जमकर काबिले तारीफ की व समस्त कोरोना योद्धाओं जो देश की सेवा में लगे है उनके कुशलता की भी कामना की। इस दौरान बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान के आयोजनकर्ता कवि लेखक व युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने झुरिया को सालगिरह की बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की, व स्वस्थ,कुशल मंगल व लंबी आयु की प्रभु से कामना की।

No comments:

Post a Comment