बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान व होटल परमेश्वरी की ओर से 5000 लोगों को वितरित की जाने वाली होम्योपैथिक इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली दवा वितरण कार्य का हुआ शुभारंभ*
*दवा वितरण कार्य के शुभारंभ पर पहले ही दिन 500 लोगों को वितरित की दवा*
*कोरोना वायरस महामारी में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए समस्त स्टाफ सदस्यों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की,जिससे हमारे कोरोना से बचाव का एक बहुत ही बढ़िया तरीका बताया इसके लिए हम आपका धन्यवाद ज्ञापित करते है - एएसआई हनुमानसिंह*
*सालासर धाम - 24 - जून - 2020*
बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से वितरित की जाने वाली 5000 लोगों को दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को सालासर बालाजी धाम व ग्राम पंचायत पाटोदा से किया गया। दवा कार्यक्रम का शुभारंभ अभियान के सालासर प्रभारी व होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी व अभियान के सयोंजक हरीश शर्मा के निर्देशन व सानिध्य में किया गया।
सोमवार को सालासर धाम में सालासर पुलिस थाने के 49 मय स्टाफ सदस्यों को परिवार के पांच अन्य सदस्यों सहित दवा वितरित की गई। सालासर थाना स्टाफ को दवा वितरण का कार्य सालासर थाना एएसआई हनुमान सिंह के नेतृत्व में किया गया। दवा वितरण के कार्य को लेकर एएसआई हनुमान सिंह ने कहा कि सालासर थाने में आई बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन व आभार प्रकट करते है कि आप लोग थाने में आकर कोरोना वायरस महामारी में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए समस्त स्टाफ सदस्यों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की,जिससे हमारे कोरोना से बचाव का एक बहुत ही बढ़िया तरीका बताया इसके लिए हम आपका धन्यवाद ज्ञापित करते है। वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत पाटोदा में भी दवा वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से सालासर टीम प्रभारी व होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी व अभियान के सयोंजक हरीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 500 लोगों को इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली दवा वितरण करने का कार्य किया गया। दवा वितरण के दौरान अभियान की ओर से दवा लेने के नियमों की भी जानकारी टीम सदस्यों के द्वारा दी गई। दवा सुबह खाली पेट लेनी है,दवा लेने के ततपश्चात आप आधे घण्टे तक कुछ भी ना खाएं व दवा सेवन का कोर्स तीन दिन तक जारी रहेगा। दवा सेवन के दौरान कच्चे प्याज व लहसुन का सेवन ना करें। दवा वितरण कार्य के दौरान टीम के सालासर प्रभारी व होटल परमेश्वरी के एमडी विष्णु पुजारी,अभियान सयोंजक कवि हरीश शर्मा,पत्रकार पप्पूलाल शर्मा व कमल सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment