कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

शिक्षक बिश्नोई की प्रेरणा से छात्र प्रवीण बना "मन की बात" सत्यमेव जयते युएसए का विजेता- पाया सरप्राईज गिफ्ट Satyameva Jayate

 शिक्षक बिश्नोई की प्रेरणा से छात्र प्रवीण बना "मन की बात" सत्यमेव जयते युएसए का विजेता- पाया सरप्राईज गिफ्ट

  

प्रवीण के परिवार व ग्रामीण क्षेत्र में छाई खुशी की लहर
बिश्नोई के नवाचारी विचारों ने किया राजस्थान का नाम रोशन।
     अमेरिका के सत्यमेव जयते युएसए, फाउन्डेशन व फाउंडर श्री ओम वर्मा  द्वारा अनूठी पहल के रूप में सरकारी विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत नन्हें-मुन्ने होनहार, बिरवान छात्र-छात्राओं के लिए विश्वव्यापी भयंकर आग रूपी फैले कोरोना वायरस संक्रमण के समय में उनके मन के विचारों को जानने के लिए "मन की बात" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, 

प्रतियोगिता में समस्त विश्व भर से कई देशों से सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक स्तर के बालक- बालिकाओं द्वारा मई-जून माह में ऑनलाईन प्रविष्ठियां मंगवाई गई थी। इसी के फलस्वरूप सरकारी शिक्षकों द्वारा बच्चों से उनके मन के प्रश्न पूछे गए व साक्षात्कार लिए गए। जिसमें जोधपुर जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाछुड़ी नाड़ी, जम्भेश्वर नगर, ठाडिया में अध्ययनरत तीसरी कक्षा के छात्र प्रवीण पुत्र प्रकाश चन्द्र बिश्नोई ने नवाचारी शिक्षक शैताना राम बिश्नोई द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब बहुत ही शानदार तरीके से जोश, जज्बे, जुनून, आत्मविश्वास व देश प्रेम की भावना के साथ दिए और पूरे विश्व में उत्कृष्ट तीन छात्रों की प्रविष्टियों में चयनित होकर विजेता बने। जोधपुर के प्रवीण के साथ पंजाब की छात्रा खुशनीत कौर एवम्  छत्तीसगढ़ की छात्रा अंकिता विजय रही। प्रवीण सहित इन विजेता विद्यार्थियों को सत्यमेव जयते युएसए, अमेरिका द्वारा आगे अध्ययन को और अधिक प्रभावी व रूचिकर बनाने के लिए आकषर्क गिफ़्ट व प्रमाण पत्र दिए गए। गिफ्ट के रूप में स्टेशनरी के साथ स्कूल किट व प्रमाण पत्र जब कोरियर से घर पहुंचा तो प्रवीण के परिवार में खुशहाली छा गई। नवाचारी शिक्षक शैताना राम बिश्नोई द्वारा सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक स्तर के बच्चों के साक्षात्कार लेकर उनके मन की बात को जानी, परखी तथा उन्हें सत्यमेव जयते यूएसए, फाउन्डेशन अमेरिका को भेजे गए, इनमें से होनहार व मासूम छात्र प्रवीण के मनो-विचारों ने विजय श्री हासिल की। बिश्नोई की कोशिश कामयाब हुई, गर्व की अनुभूति हुई एवम् मेहनत रंग लाई। गौरतलब हो कि शिक्षक बिश्नोई सदैव सकारात्मक सोच के साथ कुछ विशेष करते हुए छात्र-छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने व तरासने में समर्पित रहते हैं। इस मौके पर उपस्थित परिवार गणों व ग्रामीणों ने सत्यमेव जयते युएसए फाउन्डेशन व  फाउंडर ओम वर्मा न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका का आभार जताते हुए छात्र प्रवीण के उज्जवल भविष्य की कामना की।

चुनौतियों से डटकर मुकाबला कर नवाचारी शिक्षक बिश्नोई ने बनाई अपनी पहचान।


शैताना राम बिश्नोई
राउमावि देवानिया, जोधपुर

1 comment:

  1. हार्दिक आभार एवं अभिनंदन जी

    ReplyDelete