कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

सफर के लिए Safar ke liye chalte rhenge/Mohabbt karte rhenge

 सफर के लिए

सफर के लिए हम निकलते रहेंगे

दुआ माँ की लेकर यूँ चलते रहेंगे

अन्जुमन में है चाहने वाले मेरे
यहाँ सबसे मोहब्बत करते रहेंगे

बदल कर कभी हर्फ़ तुमको पढेंगे
नए ज़ाविये से हम लिखते रहेंगे

जलेगी मुहब्बत शमा की हमेशा
चेराग ए मुहब्बत यूँ जलते रहेंगे

रफ़ू कर ले तू भी ग़मो को यूं 'आकिब'
मुहब्बत से घर अपने पलते रहेंगे
✍️आकिब जावेद
बाँदा,उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment