कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बीमा कवर क्या है bima cover kya hota h? Insurance kya ?

Insurance covar kya h?

बीमा कवर क्या है


कवर यानी किसी को बचना । जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो रहा है किसी वस्तु ,जीव ,जन्तु या किसी भी चीज की सुरक्षा । 


उदाहरण के लिए:- हम कही जा रहे है अचानक बारिश होने लगती है तो हम छाता निकाल कर अपने को ढक लेते है यानी अपने को छाते से कवर कर लेते है। और बारिश की बूंदे हमारे ऊपर नही पड़ती है।
जीवन बीमा मे भी कवर का यही अर्थ है। अगर आप जीवन बीमा लेते है तो उसमे जीवन की रक्षा कवच के रूप मे रकम दिया जाता है।    

जैसे :- महेश ने जीवन बीमा पॉलिसी लिया और उसने बीमा कम्पनी से 10लाख का risk covar लिया है महेश ने अपना चौथे वर्ष का प्रीमियम  भर दिया है लेकिन दुर्भाग्यवश महेश की  मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10लाख बीमा कम्पनी ने दे दिया।  चाहे बीमाधारक ने बीमा के  कितने भी प्रीमियम भरा हो , लेकिन बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमाकम्पनी बीमाधारक के परिवार को risk covar दे देती है  रिस्क कवर इस बात पर निर्भर नही करता है की बीमाधारक ने कितना प्रीमियम भर है रिस्क कवर बीमाधारक की मृत्यु पर निर्भर करता है  पॉलिसी के दौरान बीमा धारक की किसी भी करण से अगर दुर्घटना हो जाती है तो बीमा कम्पनी रिस्क कवर देती है।
बीमा कवर कितना है हमे कैसे पता चलेगा।
एक वर्ष का जो भी प्रीमियम आप जमा कर रहे है उसमे 10 से गुणा कर दे अपना रिस्क कवर निकल जायेगा। जैसे 39.000 एक वर्ष का प्रीमियम है तो 30.000 ×10 =3.00000
यानी 3 लाख आपका रिस्क कवर है।। अब आपको समझ आ गया होगा की रिस्क कवर क्या है।। 


■ कार का बीमा क्यों कराए

No comments:

Post a Comment