कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Stet 2019 Merit अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं तो शादी नहीं/Bihar teacher bharti

Stet Merit अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं तो शादी नहीं

एसटीईटी मेरिटधारी शिक्षक अभ्यर्थियों के जीवन में मची उथल पुथल

Stet 2019 बिहार शिक्षक बहाली

पटना (बिहार) 

बिहार: शादी की सहालग तेज हैं। हर रोज सड़कों पर बैंड-बाजा-बारात देखने को मिल रहा है। लेकिन प्रदेश में कुछ घर ऐसे हैं, जहां इसी सहालग शादियां हो जानी थीं, बहू आनी थी या बेटी की विदाई होनी थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मामला बिहार शिक्षक बहाली से जुड़ा है। एसटीईटी चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने ऐसी कई व्यथाएं बतानी शुरू की। 



बिहार में नियुक्ति की प्रक्रिया लंबे समय से पूरी नहीं हो पाई है। वर्ष 2019 को निकाली गई एसटीईटी, विज्ञप्ति सं.- पीआर- 373/2019 में कानूनी दांव पेंच के बाद इस साल रिजल्ट एवं 21 जून को मेरिटलिस्ट जारी किया गया। लेकिन मेरिट- लिस्ट जारी के बाद आगे नियुक्ति की ऑनलाइन व सेंट्रलाइज प्रक्रिया में ब्रेक लग गया। शिक्षा विभाग की मानें तो 6ठां चरण, पंचायत चुनाव और उपचुनाव के चलते इसे रोका गया।चुनाव के बाद पुनः प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर, शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें 7वां चरण के नाम पर टाल-मटोल किया जा रहा है। अब विज्ञापन अनुसार चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। सुपौल निवासी, रवि कु गुप्ता ने बताया कि अंतिम रूप से चयनित हुआ तो सोचा इस बार लगन भी तय हो जाएगा। शादी की तारीखें, शुभ मुहूर्त भी सोच रखें थे लेकिन नियुक्ति न मिलने से लगन भी नहीं हो पाया, अब लड़की वाले कह रहे हैं कि इस लगन रहने देते हैं। पहले नौकरी लग जाने दीजिए। इसी तरह लड़कियों की शादी भी फंस गई है। डोली सजने और हाथों में मेहंदी रचाने की ख्वाब सजा चुकी महिला शिक्षक अभ्यर्थी अब तीज त्योहारों में मेहंदी रचा सरकार से बहाली पूरा कराने की मांग करते हुए दिखाई देती हैं। शादीशुदा महिलाएं छठ में लोकगीत के माध्यम से अपनी आवाज उठा चुकी हैं।
गौरतलब हो कि बिहार में 37,335 पदों पर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बहाली होनी हैं। इसको लेकर रिजल्ट और मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पूर्व जानकारी दे चुकी है कि जनवरी माह में नियुक्ति प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन व सेंट्रलाइज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।



No comments:

Post a Comment