*जैसा सोचोगे वैसा होगा*
उदास चेहरे से उदासी ही झलकती है।गम यदि दिल मे हो तो गम ही झलकता है।
कभी हंसते खिलखिलाते थे हम ।
जब हर चीज हमारे बस में होती थी ।
समय किसी का नही होता है यारो ।
आज मेरा तो कल तेरा होगा।
जो इन दोनों में सामांजस्य स्थापित कर लेगा ।
जीवन की बड़ी से बड़ी जंग,
हर स्थिति में जीत लेगा।।
रखो सोच सदा साफ और अच्छी ।
तो कर जाओगे बड़ी बड़ी काम।
जिससे हो जाएगा तुम्हारा नाम।
और इतिहास में लिखा जाएगा तुम्हारा नाम।।
संजय जैन (मुम्बई)
13/06/2019
जय जिनेन्द्र देव की
No comments:
Post a Comment