*गुरुदेव को नमन*
हे धरती के देव दिगंबर,तुम्हे नमन मेरा।
तेरे पद चिन्हों पर गुरुवर,
रहे गमन मेरा।
भारत की चैतन्य धरोहर,
जिन्मुद्रा धारी।
महावीर की महाविरासत,
प्राणों से प्यारी।
जिनशासन जयवंत रहेगा,
चरित लाख तेरा।।
तेरे पद चिन्हों पर गुरुवर,
रहे गमन मेरा।
हे धरती के देव दिगंबर,
तुम्हे नमन मेरा।
चेतन मूलाचार ही हो,
समयसार तुम हो।
कुंद कुंद के नियम निभाते,
नियमसार तुम हो।
आगम चक्षु महासंत के,
चरणों मन मेरा।।
तेरे पद चिन्हों पर गुरुवर,
रहे गमन मेरा।
हे धरती के देव दिगंबर,
तुम्हे नमन मेरा
सम्यदर्शन ज्ञान चरण,
त्रय देव कहते है।
ये तीनो ही सदा आपमें,
शोभा पाते है।
परम धन्य गुरुदेव हमारे,
मई तेरा चेरा।।
तेरे पद चिन्हों पर गुरुवर,
रहे गमन मेरा।
हे धरती के देव दिगंबर,
तुम्हे नमन मेरा।।
उपरोक्त भजन आचार्य श्रीविधासागर के चरणों में समर्पित है।
संजय जैन (मुंबई )
19/06/2019
जय जिनेन्द्र देव की
No comments:
Post a Comment