कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

पैसे के महत्व को समझो


पैसे के महत्व को समझो*

तिनका तिनका जोड़कर,
पहुंचे है यहां तक।
अब कैसे खर्च करे,
बिना बजह के हम।
जहां पड़ती है जरूरत,
करते है दबाकर खर्च।
तिनका तिनका.......।

रहता हूँ मैं खिलाप,
फिजूल खर्च के प्रति।
पर कभी न में हारता,
मेहनत करने से ।
और न ही में हटता,
अपने फर्ज से।
पैसा कितना भी लग जाये, वक्त आने पर।।

बिना वजह कैसे लूटा दू,
अपने मेहनत का फल।
सदा सीख में देता हूँ, अपने बच्चो को।
समझो प्यारे तुम सब,
इस मूल तथ्य को।
तभी सफल हो पाओगे,
अपने जीवन में।।

क्या खोया क्या पाया,
हिसाब लगाओ तुम।
जीवन भर क्या किया,
जरा समझ लो तुम।
कितना पाया कितना खोया,
स्वंय करो मूल्यांकन।
खुद व खुद समझ जाओगे,
जीवन जीने का मंत्र।।

जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
29/06/2019

No comments:

Post a Comment