कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

गीत खूबसूरती का दीवाना khubsurati ka deewana

खूबसूरती का दीवाना

विधा : गीत

बहुत प्यारी है तेरी हंसी।
जिस का में दीवाना हूँ।
मुस्कराती हो हल्का सा तुम ।
फूल दिल में खिल जाते है।।

कसम खुदा की क्या बनाया है।
लगता है फुरसत में तुम्हें सजाया है।
कुछ तो किया होगा तुमने ?
तभी तो खुदा ने इतना सुंदर बनाया हैं।।

बहुत नसीब वाला होगा वो।
जिसको मिलेगा प्यार तेरा।
मैं तो कब से दिवाना हूँ तेरा।
पर तेरा मुझ को कुछ पता नहीं ।।

डरता हूँ तुझे छूने से मैं।
कही कोई दाग न लग जाये।
खुदा की ये मूरत बिगड़ न जाये।
और इल्जाम इसका हम पर न आये।।

इसलिए देखकर ही प्यार करता हूँ।
दिल की बातें दिल से करता हूँ।
क्योंकि में बेपनाह मोहब्बत करता हूँ।
पर इस जमाने से डरता हूँ।।

जय जिनेन्द्र देव की
संजय जैन (मुम्बई)
28/06/2019

No comments:

Post a Comment