कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

सौदागर मौत का....maut ka saidag


सौदागर मौत का

मैं सौदागर मौत का
देखो फिर एक बार आया 
कैसी मौत चाहिए
पुछँता हुंँ मैं
मीठी, तीखी, विषयुक्त, 
फंदेवाली, 
गहराईवाली या
उँचाईवाली मौत
तड़प, जलन, शोर या
नि:शब्द मौत
जल्द बताओ जाना हैं 
सौदे के लिए दुसरे
नगर -मुहल्ले- गाँव 
फुरसत के नही पल
मुफ्त की मौत लेने में
समय नही लगाओ 
आगे बढो चुन लो 
पसन्दीदा मौतो मे मौत
गर न आए पसन्द
इन मौतो में तो ओर भी
मौत हैं मेरे पास
बिना पानी की मौत 
बिना भोजन की मौत
सड़क पर सोए मुक 
जानवर की मौत 
बिना आक्सीजन की मौत
बिना दवाईयाँ की मौत 
चमकी मौत, अटकी दम की मौत
इसमे भी नहीं पसंद तो 
थोड़े दिन रुको जाओ ओर भी
नये नये मौते इजाद कर लाऊगाँ..... 
समय से पहले ही मौत जरुर देश जाऊगाँ 

_____बिनोद कुमार रजक_________________

No comments:

Post a Comment